पीपलवास में पेयजल टंकी के लिए 47 लाख मंजूर

भादसोड़ा। पीपलवासग्राम पंचायत के लोग लंबे समय से पेयजल के लिए टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन डलवाने की मांग कर रहे थे। इसके चलते सांसद सीपी जोशी विधायक अर्जुनलाल जीनगर की अनुशंषा पर पंचायत को 47 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की...