उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त नीमच आए
नीमच। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त डॉ. जगदीशचंद्र जटिया शुक्रवार को नीमच आए। उन्होंने मनासा रोड स्थित पीजी कॉलेज का निरीक्षण कि या। स्टॉफ के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने शिक्षा को बेहतर करने व जिले के कॉलेजों में उपलब्ध सुवधिाओं और संकाय के संबंध में भी जानकारी ली। विदित रहे डॉ. जटिया मूल रूप से जावद के निवासी हैं।