यूरो एकेडमी के बच्चों द्वारा मिड ब्रेन एक्टिवेशन पर प्रोग्राम आज
भीलवाड़ा । आटूण रोड स्थित यूरो एकेडमी स्कूल में 14 फरवरी को ग्रैंड पेरेंट्स डे का सेलिब्रेशन किया जाएगा। इस मौके पर यूरो अकैडमी स्कूल के बच्चों द्वारा मिड ब्रेन एक्टिवेशन का डेमोंस्ट्रेशन किया जाएगा जिसमें बच्चेचे आंखों पर काली पट्टी बांधकर पेंटिंग करेगे। काली पट्टी बांधने बांधने के बाद भी बच्चे खुली आंखों जैसे देख सकते हैं ऐसा दावा है यूरो एकेडमी राजस्थान का पहला स्कूल है जहां कोर्स में मिड ब्रेन एक्टिवेशन को कंपलसरी ज्वाइन किया है,स्कूल के डायरेक्टर सुनील बांगड ने बताया कि यहां एडमिशन लेने वाले सभी बच्चों को मिड ब्रेन एक्टिवेशन करवाया जाएगा साथ ही बच्चों का d m i t टेस्ट द्वारा मल्टीपल इनबाउंड इंटेलिजेंस जाचा जाएगा।