डूंगरपुर| बहुजनसमाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रतनलाल जाटव पांच दिवसीय यात्रा पर डूंगरपुर पहुंचे और 25 अक्टूबर तक चुनावी गणित पर काम करेंगे। जिलाध्यक्ष रामलाल यादव ने बताया कि जाटव विधानसभावार कमेटी, पोलिंग कमेटी के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

संवाददाता
Editorial Team
अपने गाँव-शहर की लोकल खबरें रियल टाइम पर पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करे "मेवाड़ किरण " एंड्राइड एप्प!