सांसद जोशी ने की केन्द्रीय सचिव से मुलाकात क्षेत्रवासियों को शीघ्र मिलेगी टी.एस.पी की सौगात
चित्तौडगढ। प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी तहसील एवं बड़ीसादड़ी की जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों को टीएसपी मे सम्मिलित करने को लेकर सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय जनजातीय विभाग की सचिव लीना नायर से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात कर चर्चा की।
सांसद जोशी ने बताया की छोटीसादड़ी तहसील क्षेत्र एवं बड़ीसादड़ी की जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों को टीएसपी में सम्मिलित करने के लिये अपेक्षित राज्य सरकार से संबधित समस्त दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी जिससे आगे की कार्यवाही को गति मिलेगी। यथासंभव वर्ष 2017 के अन्त तक वहाँ के निवासियों को टीएसपी क्षेत्र में सम्मिलित होने की सौगात मिल सकेंगी।